फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म "120 बहादुर" सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और दर्शकों के दिल जीत रही है। हर सीन, हर एक्शन और फिल्म का दमदार क्लाइमैक्स रोंगटे खड़े कर देता है। निर्देशक रजनीश घई ने वॉर ड्रामा को भावनात्मक ताकत, देशभक्ति और शानदार सिनेमैटोग्राफी के साथ बड़े पर्दे पर उतारा है।