समाजवादी आंदोलन की आत्मा, गरीबों–वंचितों की सशक्त आवाज और संघर्ष व सादगी के अप्रतिम प्रतीक नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
नेताजी केवल एक नेता नहीं थे, बल्कि वे उन करोड़ों लोगों की उम्मीद थे जिनके सपनों को उन्होंने अपनी नीतियों और कार्यों से सहारा दिया।
उनका सम्पूर्ण जीवन यह संदेश देता है कि सत्ता का वास्तविक अर्थ सेवा है, और जनता के दर्द को महसूस कर उसके समाधान के लिए संघर्षरत रहना ही सच्ची राजनीति है।
नेताजी की स्मृतियां, उनके मूल्य और उनके आदर्श हमारे भीतर जनसेवा की प्रेरणा और समाज के हर वर्ग के सम्मान का संकल्प और गहरा करती रहती हैं।
अपर्णा यादव
उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग; भाजपा नेत्री
#mulayamsinghyadav #jayanti #publicservice #leadership