21 часы - перевести

आज से लागू हुई नई 4 श्रम संहिताओं के रूप में भारत के श्रमिकों के लिए नए युग की शुरुआत हुई हैं। न्यूनतम वेतन की गारंटी, सामाजिक सुरक्षा का विस्तार और समय से वेतन जैसी गारंटी, ये सब उस निर्णायक नेतृत्व का परिणाम है जिसने दशकों की जड़ता तोड़ी है।इस कल्याणकारी निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हम विशेष तौर पर धन्यवाद करते हैं, जिनके कारण श्रमिकों का जीवन सुधार की तरफ बढ़ा है।
#श्रमेव_जयते

image