1 d - Translate

हर मुख्यमंत्री का बेटा मंत्री नहीं बनता…
कुछ बेटे बस सीधे, चुपचाप और आम आदमी बने रहना पसंद करते हैं।
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार न MLA हैं, न MP, न किसी पार्टी पद पर हैं।
ना ज़ेड प्लस सिक्योरिटी के शौक, ना बड़े-बड़े भाषण,
बस पिता के साथ खड़े होकर एक आम नागरिक की तरह ज़िंदगी जी रहे हैं।
आज के समय में जहां नेताओं के बच्चे
कुर्सी, पावर और प्रचार के पीछे भागते हैं,
वहां किसी बड़े नेता के घर से
ऐसा सादगी भरा उदाहरण मिलना सच में दुर्लभ है।
हर राजा का बेटा राजा नहीं बनता,
कुछ बस अच्छे इंसान बनकर ही खुश रहते हैं।
#nitishkumar #nishantkumar #harrajakabetarajanahibanta
#simplelivinghighthinking #indianpolitics #commonman
#netaokebacche #inspiration #reallifeexample #liptimes

image