PM नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट 2025 में पहुंचे। इस साल की थीम है “एकजुटता, समानता और सस्टेनेबिलिटी”। चर्चा के प्रमुख मुद्दे—डिज़ास्टर रेजिलिएंस, कम आय वाले देशों के लिए डेब्ट सस्टेनेबिलिटी, सही और संतुलित एनर्जी ट्रांज़िशन, और वैश्विक स्तर पर सस्टेनेबल ग्रोथ।