23 Std - übersetzen

सोचो जरा - सुबह आपकी 4 साल की बेटी गोद में हंस रही हो और शाम तक सिर्फ यह खबर मिले कि बच्ची गायब है।

छह महीनों तक एक मां और बाप हर दरवाजे पर बस यही पूछते रहे कि उनकी बिटिया कहां है। उम्मीद टूटती रही लेकिन खोज नहीं रुकी।

इसी दौरान एक और लड़ाई चल रही थी चुपचाप और लगातार मुंबई पुलिस की लड़ाई।
और आज यह तस्वीर सबसे बड़ा सबूत है कि वह लड़ाई जीत ली गई है।

वही नन्ही परी फिर से मुस्कुराते हुए पुलिसवालों के साथ दौड़ रही है और घर में टूटी हुई सारी सांसें वापस जुड़ गई हैं।

सलाम उन वर्दियों को जो सिर्फ चालान नहीं काटतीं कई बार पूरी जिंदगी वापस लौटा देती हैं।

image