6 horas - Traducciones

नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के हज़ूरी सिख भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की ३५०वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर उनकी महान शहादत को कोटि-कोटि नमन। 🙏🏻
जब नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने दिल्ली में स्वयं गिरफ़्तारी दी, तब ये तीनों सिख भी उनके साथ गिरफ़्तार किए गए।
गुरु साहिब जी ने जब इस्लाम कबूल करने से इनकार किया, तब मुग़ल हुकूमत ने अत्याचार शुरू किए।
गुरु साहिब जी से पहले मुग़ल हुकूमत ने
भाई दयाला जी को देग में उबालकर,
भाई मती दास जी को आरे से चीरकर
और भाई सती दास जी को रुई में लपेटकर जिंदा जला दिया।
भारत के लोग इन महान शहीदों के अतुलनीय साहस और बलिदान को सदैव स्मरण करेंगे। 🙏🏻

image