साहित्य और पत्रकारिता की दुनिया में इतिहास रचते हुए सिवान की शालिनी सिन्हा ने मात्र 36 साल की उम्र में ‘द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में अपना नाम दर्ज करा दिया!
उन्हें ‘Youngest Female Writer with Maximum Diverse Literary & Journalistic Forms’ के ख़िताब से सम्मानित किया गया है। ✨
सिवान के बड़हरिया प्रखंड की रहने वाली शालिनी आज बिहार ही नहीं, पूरे देश की प्रेरणा बन चुकी हैं।