14 horas - Traduzir

श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के शिखर ध्वजारोहण कार्यक्रम की ऐतिहासिक और शुभ बेला पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से ‘मंगल-स्वस्ति गान’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के प्रतिष्ठित कलाकार अपने मंगलमय गायन से वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर करेंगे। उनकी प्रस्तुतियों में भजन, स्तोत्र-पाठ, श्रीरामचरितमानस के चयनित प्रसंगों का गायन तथा विभिन्न कालखंडों में श्रेष्ठ संतों द्वारा रचित मंगलकारी पदावलियों का सामूहिक वाचन और गायन शामिल रहेगा।
इस मंगल-स्वस्ति गान के समन्वयक अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत के जानकार श्री यतीन्द्र मिश्र हैं। इस आयोजन की संपूर्ण परिकल्पना इस भाव से की गई है कि देश के विविध भागों के प्रमुख संतों द्वारा समय-समय पर गाई गई प्रमुख पदावलियाँ और रामकथा-गायन परंपरा का श्रेष्ठ सार इस शुभ बेला में एक ही मंच से ललित रूप में प्रस्तुत हो सके। इस भव्य मंगल-स्वस्ति गान के माध्यम से रामकथा की अखिल भारतीय परंपरा का सौंदर्य और उसका आध्यात्मिक प्रभाव एक ही स्थल पर अविस्मरणीय अनुभूति प्रदान करेगा।

image