14 saat - çevirmek

🔥 अयोध्या में बड़ा दिन!
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में होने वाले राम जन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले एक भव्य रोडशो किया।
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ जी और RSS प्रमुख मोहन भागवत जी भी मौजूद रहेंगे।
🙏 मंदिर के 191 फीट ऊँचे शिखर पर पीएम मोदी के हाथों भगवा ध्वज फहराया जाएगा।
यह खास ध्वज 10 फीट ऊँचा और 22 फीट लंबा है, जिसमें चमकता हुआ सूरज, ॐ का चिन्ह और कोविदार वृक्ष बना हुआ है।
🚩 अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को तैयार!

image