25 नवंबर: इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाने वाला दिन
अयोध्या श्रीराम मंदिर के भव्य शिखर पर जब धर्मध्वजा लहराएगी, तो वह केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि 500 वर्षों के संघर्ष और बलिदान की विजय पताका होगी। यह आस्था के सूर्योदय का क्षण है, जो सनातन के गौरव को पूरे विश्व में प्रकाशित करेगा। जय श्री राम 🚩

image