2 uur - Vertalen

गुजरात के गोधरा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक ही पल में खुशियों के घर में मातम पसर गया है और दूल्हा समेत पूरे परिवार की मौत हो गई है। एक ही घर से बाहर निकले 4 लोगों के शव देखकर हर किसी का दिल रो पड़ा। आज ही घर में सगाई की तैयारी थी लेकिन उससे पहले ही पूरा परिवार काल के गाल में समा गया। मामला गोधरा के बमरोली रोड का है। यहां वर्धमान ज्वैलर्स के मालिक और दो जवान बेटों समेत पूरे परिवार का आग के धुएं में दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। कहते हैं कि जब किस्मत रूठ जाती है तो न वक्त देखती है और न हालात, इसका जीता-जागता और दिल दहला देने वाला उदाहरण गोधरा में देखने को मिला। गोधरा के बमरोली रोड पर गंगोत्री नगर सेतु क्लब के बगल में रहने वाले एक खुशहाल और समृद्ध परिवार के आंगन में, जहां आज खुशियों का तोरण बनना था, वहां श्मशान जैसी शांति छा गई। आग लगने की घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरा गोधरा शहर सदमे में है।

image