23 uur - Vertalen

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दूल्हे अवधेश राणा ने शादी की रस्मों के बीच दहेज में मिले 21 लाख रुपये दुल्हन के परिवार को लौटा दिए। बुढ़ाना निवासी अवधेश ने कहा कि यह रकम दुल्हन के दिवंगत पिता की मेहनत की कमाई है और इस पर सिर्फ उसी का हक है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे दहेज नहीं लेना चाहते थे। दूल्हे के इस फैसले से दुल्हन अदिति और उनका परिवार भावुक हो गया। मौके पर मौजूद रिश्तेदारों ने दूल्हे की इस पहल की जमकर सराहना की.

image