1 D - Traducciones

मेरठ में हर्ष #फायरिंग में युवती की मौत 😱💔👮
#viralnews #crimealert #policeinvestigation #uppolice #trendingpost #viralchallenge #viralpost #meerutpolice #meerut
मेरठ की एक बारात में हर्ष #फायरिंग में युवती की मौत हो गई. वह छत पर खड़ी होकर #बारात देख रही थी तभी अचानक से एक #गोली छत पर खड़ी अफशां के पेट में जा घुसी #गोली लगते ही वह गिर पड़ी. परिवारजन अफशां को लेकर #अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक उसकी #मौत हो चुकी थी. बेटी की मौत से #अस्पताल में परिवार वालों की चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद से #दूल्हा फरार है .दुल्हन #शादी के जोड़े में बैठी ही रह गई.
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि #श्यामनगर में हर्ष फायरिंग से #युवती की मौत हो गई थी. घटना को लेकर #एफआईआर दर्ज की गई है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही #मामले की जांच जारी है. फरार आरोपियों की #गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं. #गोली जिन हथियारों से चली, वे लाइसेंसी हैं या अवैध, इसकी भी #जांच कराई जा रही है.

imageimage