8 horas - Traduzir

त्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के डाबरा गांव में मंगलवार की शाम एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने सभी की आंखें नम कर दीं। गांव के शहीद सुरेश सिंह भाटी की बेटी की शादी थी, जिसकी तैयारियों में पूरा परिवार लगा हुआ था। तभी एक बस जिसमें सेना के लगभग 50 जवान सवार थे। गांव में आकर रुकी। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया। बाद में ये जवान शादी के पंडाल पहुंचे और बेटी का कन्यादान किया। यह भावुक कर देने वाला दृश्य था, जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति के दिल को छू लिया। इस मौके ने शहादत की महानता और साथियों के अनमोल संबंध को उजागर किया। इस मौके पर गांव में गर्व और भावनाओं की लहर दौड़ गई।

image