9 hrs - Translate

यह तो एतिहासिक पल है! 🙏 T-Series की श्री हनुमान चालीसा (Shree Hanuman Chalisa) ने वो कर दिखाया जो आज तक किसी भारतीय वीडियो ने नहीं किया: 5 BILLION views! जी हां, 5 अरब बार देखा जाने वाला भारत का पहला वीडियो!
हरीहरन की भावपूर्ण आवाज, ललित सेन का मंत्रमुग्ध कर देने वाला संगीत और गुलशन कुमार जी की अटूट श्रद्धा, इन सबने मिलकर इसे दुनिया के ऑल-टाइम टॉप 10 सबसे ज्यादा देखे गए वीडियोज़ में शामिल करा दिया है।
आज भी लोग हर दिन इस वीडियो को सुनकर शक्ति, शांति और आस्था का अनुभव करते हैं।
भूषण कुमार ने इस उपलब्धि को अपने पिता गुलशन कुमार जी के विजन को समर्पित करते हुए कहा कि यह सिर्फ डिजिटल मिलस्टोन नहीं, बल्कि करोड़ों भक्तों की भक्ति की ताकत है।
भारतीय कंटेंट के लिए ये एक ग्लोबल प्राइड मोमेंट है! 🚩🔥
#hanumanchalisa #tseries #gulshankumar #bhushankumar

image