2 ore - Tradurre

प्रयागराज के कीडगंज इलाके में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है, जहां दुल्हन तनु ने खुद अपनी बारात निकाली। परंपराओं से हटकर, तनु बग्घी पर सवार होकर और डीजे की धुन पर नाचते हुए दूल्हे के घर पहुंचीं।
दुल्हन के पिता राजेश जायसवाल, जिनकी पांच बेटियां हैं, का सपना था कि उनकी बेटी की शादी भी बेटों की तरह धूमधाम से हो। इस अनूठी बारात के लिए विशेष निमंत्रण कार्ड भी छपवाए गए थे, जिन पर "बेटी की बारात" लिखा था। करीब दो किलोमीटर लंबी इस यात्रा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

image