21 hrs - Translate

मिलिए राकेश शुक्ला जी से, जिन्हें लोग प्यार से "डॉग फ़ादर ऑफ़ इंडिया" कहते हैं। एक सफल कॉरपोरेट करियर को छोड़कर, उन्होंने अपनी सारी जमापूंजी आवारा और बीमार कुत्तों को बचाने में लगा दी।
उनके इनिशिएटिव VOSD (The Voice of Stray Dogs) ने हज़ारों ऐसे कुत्तों का जीवन बचाया है जिन्हें कहीं और सहारा नहीं मिला। वे केवल बचाते नहीं, बल्कि उन्हें चिकित्सा और आजीवन देखभाल प्रदान करते हैं। उनकी यह यात्रा हमें सिखाती है कि सच्चा मानवीय कार्य क्या होता है।
राकेश शुक्ला का यह समर्पण प्रेरणादायक है। यह पोस्ट उन सभी के लिए है जो मानते हैं कि हर जान की क़ीमत होती है!
👇 अगर आप भी पशुओं से प्रेम करते हैं, तो कमेंट्स में 'जय हिंद' लिखें!#rakeshshukla #vosd #dogfatherofindia #animalrescue #straydogs #compassion #realhero #pashuprem #inspiration #doglover

image