2 часы - перевести

🔥 5 साल की हीरो—क्लो वुड्स! 🔥
आज एक ऐसी कहानी पढ़ी जिसने दिल छू लिया…
घर में अचानक आ*ग लग गई। धुआँ भरने लगा। स्मोक अलार्म बजा।
लेकिन सिर्फ 5 साल की क्लो वुड्स ने वो किया जो कई बड़े भी नहीं कर पाते।
क्लो ने बिना घबराए पहले अपनी अंधी दादी को उठाया…
उनका हाथ पकड़ा…
उन्हें सही-सही रास्ता दिखाते हुए घर से बाहर निकाला।
फिर घर में फँसे कुत्ते को भी सुरक्षित बाहर लाया।
इतना ही नहीं — वो पास के घर दौड़ी और चिल्लाई:
“911 बुलाइए! मेरे घर में आ*ग है!”
फायरफाइटर्स के आने तक सब सुरक्षित थे —
सिर्फ और सिर्फ इस छोटी सी हीरो की वजह से। ❤️
बाद में पता चला कि आग किचन के स्टोव में खराबी के कारण लगी थी।
क्लो को बचपन में स्कूल में सिखाई गई “fire safety” की बातें याद थीं—
और आज उसी से उसने अपनी दादी और अपने पालतू की जान बचाई!
🙏 सलाम है ऐसी बहादुरी को।
इतनी छोटी उम्र और इतना बड़ा दिल…
क्लो वाकई एक छोटी सी सुपरहीरो है! 🦸‍♀️💛
#inspirational

image