वीडियो में शख्स ने बताया कि वो जयपुर के एक नामी होटल में एक शादी में आए हैं। उन्होंने अभी-अभी 37 लाख 40 हजार रु का बिल साइन किया है, जिसकी पेमेंट अगले दिन होगी। वह कहते हैं कि मान लिया, 40 लाख रुपये चार घंटे के फंक्शन पर खर्च कर भी दिए, लेकिन असली सवाल ये है कि शादी का यह रिश्ता कितने घंटे, कितने साल चलेगा, यह किसे पता है? इसलिए उनका संदेश बिल्कुल साफ है: शादी को दिखावे का बड़ा इवेंट मत बनाओ। फंक्शन सिंपल रखो, वही लोग बुलाओ जो आपके दुख-सुख में सच में साथ हों। शादी एक दिन का शो नहीं, बल्कि पूरी जिंदगी चलने वाला रिश्ता है। इसमें यह मायने नहीं रखता कि कौन आया, कौन गया या किसने क्या खाया। अगर इतना पैसा अपनी बेटी के नाम एफडी में कर दिया जाए तो उसकी जिंदगी में ज्यादा काम आएगा। ऐसे भरे-पेट लोगों को खिलाने में पैसा क्यों उड़ाना?

image