1 d - Vertalen

आडवाणी का भावुक आभार, मोदी ने दिया सम्मान से भरा जवाब
L. K. Advani
ने एक अवसर पर कहा था —
“यह भी नरेंद्र मोदी और भाजपा की कृपा है
कि इस अवसर से हमें गुजरने का मौका मिला।”

इस पर
Narendra Modi
ने बेहद भावुक शब्दों में जवाब दिया था —
“आडवाणी जी ने ‘कृपा’ शब्द का प्रयोग किया,
मैं उनसे निवेदन करता हूं कि ऐसा न कहें।
क्या मां की सेवा कभी कृपा हो सकती है?
जैसे भारत मेरी मां है, वैसे ही भाजपा भी मेरी मां है।
इसलिए बेटा मां पर कभी कृपा नहीं करता,
बेटा सिर्फ सेवा करता है।”

image