10 Std - übersetzen

'लगता है बेटे को जेल में रखा है, जल्द दिल्ली-NCR छोड़ दूंगी...', प्रदूषण से परेशान महिला की आपबीती
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से नोएडा में रहने वाला एक परिवार अब शहर को छोड़कर जाना चाहता है. परिवार का कहना है कि बच्चे की हालत ने उन्हें NCR छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. क्योंकि प्रदूषण की वजह से उसे बीमारी हुई और फिर सर्जरी करानी पड़ी.हवा लगातार ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के बीच बनी हुई है और इसी जहरीले माहौल का असर कई परिवारों की जिंदगी पर दिखाई दे रहा है.
पूरी खबर : https://shorturl.at/JInS8
#delhi #delhincr #pollution #aqi #atcard #aajtaksocial

image