आईकार्ड से गला कसा, 8वीं के छात्र की मौत:
घरवाले बोले- ट्यूशन से लौटकर बाथरूम गया; पैर फिसला और टोंटी में लटक गया
मेरठ में 8वीं का छात्र सोमवार शाम घर के बाथरूम में बेसुध मिला। उसके गले में स्कूल का आईकार्ड पड़ा था। जिसके रिबन से बना फंदा टोंटी में लगा था। आनन-फानन परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
