#समागम
मैडम! हमेशा हम लोग ही आपसे मिलने आते हैं लेकिन आप हमारे स्कूल कभी नहीं आती हैं।
जब भी मेरे पूर्व छात्र मिलने आते तो यही शिकायत करते। मैं हमेशा यही उत्तर देती कि मुझे जो नई वानर सेना मिली है अगर इन्हें छोड़कर मिलने आऊंगी तो उतनी देर में तो ये उत्पात मचा देंगे। 😃
समय बीतता गया और आखिरकार मेरी बच्चियों ने अपने परीक्षा परिणाम से मुझे उनसे मिलने आने के लिए मजबूर ही कर दिया।
जलेबी लेकर मैं उनके विद्यालय पहुंची ही थी कि हर तरफ से आवाज आने लगी "अरे अपनी ममता मैडम आयी हैं।" लड़के दौड़कर आए और पैर छूने लगे वही लड़कियां खुशी से गले लग जा रही थी।
विद्यालय के सभी सम्माननीय सर और मैडम लोग भी बहुत अधिक अपनेपन से मिले।
बच्चे मुझे अपने विद्यालय का हर एक कोना कहाँ कौन सा पेड़ लगा है, वह लोग कहाँ खेलते हैं, अपनी बनाई ड्राइंग आदि सब उत्साहपूर्वक दिखा रहे थे।
वैसे तो बच्चे मुझसे मिलने आते रहते हैं लेकिन इतने सालों बाद सभी से एक साथ मिलकर मुझे बेहद खुशी हुई साथ ही गर्व की अनुभूति भी हुई की इन बच्चों ने जिस तरह मेरे दिल में जगह बनाई है उसी तरह मैं भी उनके दिलों में अपने लिए एक छोटा सा स्थान बनाने में कामयाब रही।
#mamtaankit

imageimage