2 Std - übersetzen

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 इलाके में सोमवार रात को घटी गैंगवार की घटना में गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले में पैरी को 5 गोलियां मारी गई थीं। अब इस मामले में गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ का एक कथित ऑडियो सामने आया है, जिसमें उसके दावे से कहा जा रहा है कि पैरी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने करवाई है। गोल्डी बराड़ के कथित ऑडियो में पैरी हत्याकांड को लेकर लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधा गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पोस्ट आने के बाद सोशल मीडिया पर गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ का ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में कहा गया, "लॉरेंस ने खुद पैरी को फोन किया और उसकी हत्या करवाई। आज यारी झूठी हो गई। लॉरेंस दोस्ती के नाम पर कलंक है। पैरी ने कभी लॉरेंस के लिए गलत नहीं किया। अब लॉरेंस को कोई नहीं बचा सकता। दुबई में लॉरेंस मीटिंग करवाता था, लेकिन दुबई कोई सेफ जगह नहीं है। पैरी की गलती ये थी कि उसने लॉरेंस से दोस्ती की।" ऑडियो में कहा गया, "7 दिन पहले ही पैरी की शादी हुई थी। वह अपने परिवार के साथ बैठा था।

image