2 horas - Traducciones

राजस्थान के जोधपुर के कुड़ी पुलिस थाने में अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार का मामला जबरदस्त तूल पकड़ गया है। थाने में वकील से धक्का-मूक्की करने वाले SHO को सस्पेंड कर दिया गया है। हाईकोर्ट ने कहा- पब्लिक से कैसे पेश आएं, इसके लिए पूलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाए, कोर्ट ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश को जमकर फटकार लगाई है। जोधपुर पुलिस कमिश्वर और सरकार को हिदायत दी कि सभी पुलिसकर्मियों को 'सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग' दी जाए। किससे किस तरीके से बात करनी चाहिए, कैसे लोगों से पेश आना चाहिए, यह पुलिस को आना चाहिए। पुलिस कमिश्नर ने कोर्ट में कहा कि इस मामले की आईपीएस स्तर के अधिकारी से जांच करवाई जा रही है। फिलहाल थानाधिकारी को सस्पेंड करके अन्य जो भी दोषी हैं, उन्हें भी थाने से हटाया जा रहा है। अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी, साथ ही पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। आरोप है कि जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाने के SHO हमीर सिह और अन्य स्टाफ ने वकील भरतसिह के साथ धक्का- मुक्की की और उनके कोट फाड़़ दिए थे और बोला था कि तुम्हारी एक पल में वकालत निकाल देंगे और धारा 151 के अंतर्गत अंदर डाल देंगे। ये मामला उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया और हाईकोर्ट में पेश कर दिया। हाइकोर्ट ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ बिना वजह मार पीट और धक्का मुक्की बर्दास्त नहीं की जाएगी। उनको पुलिस से भी पूछताछ करने का अधिकार होता है। क्योंकि वो किसी को न्याय दिलवाने का काम कर रहे होते है।

image