बोधगया के एक निजी होटल में शादी समारोह के दौरान रसगुल्ला कम पड़ने को लेकर दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई। पूरे घटनाक्रम का वीडियो होटल के सीसीटीवी में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। विवाद के बाद दुल्हन पक्ष शादी से इनकार कर रहा है। दूल्हा पक्ष के सुशील कुमार और दूल्हे की मां मुन्नी देवी ने बताया कि खाने-पीने का पूरा इंतज़ाम उनकी ओर से किया गया था, लेकिन मिठाई को लेकर हुए विवाद ने स्थिति बिगाड़ दी।
#bodhgaya #viralvideo #atcard #aajtaksocial #cctvfootage