कभी-कभार हम खुद को इतना समझ लेते हैं कि ऐसा लगता है कि हम जिंदगी में कुछ नहीं कर पाएंगे। सच में, छोटी सी उम्र में उम्मीदों और जिम्मेदारियों का बोझ ऐसा हो जाता है कि वह हमें तोड़ने लगता है। हाल ही, जब मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक बेटी ने अपने दिल की बातें पापा से कहीं, तो उन्होंने जो किया वह परफेक्ट परेंटिंग का उदाहरण बन गया!