2 uur - Vertalen

आदिल काज़मी का क्या महजब हैं बताओ ज़रा 🤷🤷

भोपाल में एक बड़ा धमाका करने की कथित साजिश का मामला सामने आया है। सीबीआई और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बाइक सवार युवक को हिरासत में लिया है। अधिकारी उसके डिजिटल डिवाइसज़ और संपर्कों की जांच कर रहे हैं।

जांच एजेंसियों के मुताबिक शुरुआती जानकारी में संभावित ब्लास्ट प्लानिंग के संकेत मिले हैं। मामला बेहद संवेदनशील होने की वजह से पुलिस ने फिलहाल आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।