कुछ लोग समाज की खींची गई लकीरों पर चल कर जिंदगी गुजारते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समाज में नई लकीर खींच कर अपनी पहचान बनाते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है टांडा क्षेत्र के ग्राम अमेदा सरैयां निवासी सुनील वर्मा ने। उनकी माता जी का हाल ही में देहांत हो गया था। लेकिन सुनील वर्मा ने उनकी तेरहवीं पर ऐसी प्रेरक पहल की जो न केवल चर्चा का विषय बनी बल्कि उससे कई होनहारों के जीवन संवर जाएंगे। इस पहल की पूरे समाज में खूब सराहना हो रही है.
ऐसे ही खबरों के लिए यहाँ पढ़ें .. https://news.sharemantras.in/category/crime-news/