6 Std - übersetzen

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां क्षमा शर्मा नाम की एक युवती के घर कबाड़ बेचने सलीम नाम का युवक आता था. मगर उस परिवार को उस दौरान ये बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ये सलीम ही ऐसा कांड कर डालेगा, जिससे उनकी जिंदगी ही बदल जाएगी. सलीम की नजर पड़ती है घर की बेटी क्षमा शर्मा पर. अचानक एक दिन युवती घर से गायब हो जाती है. परिजन और पुलिस उसकी खूब तलाश करते हैं. मगर वह नहीं मिलती. कुछ दिन बाद युवती जिस हालत में पुलिस और परिवार को मिलती है, उससे हड़कंप मच जाता है. दरअसल पुलिस को युवती की लाश मिलती है. जिस तरह से उसे मौत दी गई थी, वह काफी खौफनाक था. फिर इस कांड की जो कहानी सामने आती है, वह हर किसी को चौंका देती है.

image