2 hrs - Translate

PM मोदी की खातिरदारी से रूस हुआ गदगद
'हमें अंदाजा नहीं था पीएम मोदी अगवानी करेंगे'- Russia
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार की शाम दिल्ली पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी आगवानी की, जिसको देखकर क्रेमलिन गदगद है। क्रेमलिन को इस बाद का अंदाजा नहीं था कि पीएम मोदी स्वयं पुतिन को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
पीएम मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर पुतिन को गले लगाकर रिसीव किया। इसके बाद, दोनों नेता एक गाड़ी में सवार होकर 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास के लिए निकले, जहां पर पुतिन के सम्मान में पीएम मोदी ने रात्रिभोज का आयोजन कराया है।
#indiarussiarelations #putininindia #indiarussia #putin #vladimirputin #russia #pmmodi #

image