2 часы - перевести

यूपी के कानपुर में अपने क्लास के लड़के को कलुआ बोलकर जिस लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया था। लेकिन कुछ महीने बाद जब लड़के की सरकारी नौकरी लग गई तब तुरंत वही लड़की अपने माँ बाप को लेकर लड़के के घर पहुंच गई और शादी के लिए लड़के और उसके माँ बाप को मना लिया और शादी भी कर ली । प्रतिभा नाम की यह लड़की अपने क्लासमेट पुरुषोत्तम के काले रंग का पहले खूब मजाक बनाती थी। लेकिन जैसे ही उसकी सरकारी नौकरी लगी वैसे ही प्रतिभा का व्यवहार बदल गया और उसी कलवे पुरुषोत्तम पटेल संग शादी भी कर ली और अब वह उसके साथ वैवाहिक जीवन बिता रही है।।
लेकिन ऐसी लालची लड़कियों का क्या ही भरोसा कब इनका व्यवहार बदल जाए ।। अभी जीवन में बहुत से उत्तर चढ़ाव आएंगे ।
#wedding #weddinginspo #weddingseason #weddingphotography

image