2 hrs - Translate

उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फरनगर में अवधेश कुमार राणा ने अपनी शादी के दिन 50 लाख रुपये का दहेज वापस लौटा दिया । 22 नवंबर, शनिवार को शादी के दौरान जब 50 लाख रुपये प्लेट में उनके सामने लाए गए, तो उन्होंने दहेज़ लेने से साफ मना कर दिया ।
अवधेश ने कहा कि वे केवल 1 रुपये लेंगे इसके आलावा उनको कुछ नहीं चाहिये, दहेज प्रथा को बंद किया जाना चाहिए ।
दूल्हे व दूल्हे के पिता का कहना है कि दहेज़ उनके घर में कितने दिन ही चलेगा लेकिन अगर उसके घर एक सुन्दर , सुशील व पढ़ी लिखी लड़की आएगी तो उनका घर स्वर्ग जैसा हो जाएगा । जिससे माँ लक्ष्मी उनके घर अपने आप चल कर आएँगी ।।
खैर मुझे तो दूल्हे अवधेश राणा और उनके पिता का ये फैसला बहुत अच्छा लगा अगर आप भी इस फैसले से सहमत हों तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें जिससे और भी लोग जागरूक हो सकें ।।

image