19 वर्षीय तुषार शाह ने ऐसा आविष्कार किया है जो हज़ारों नेत्रहीन लोगों की ज़िंदगी बदल सकता है. स्केलर स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र तुषार को सैमसंग Solve for Tomorrow 2025 प्रतियोगिता में 25 लाख रुपये का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. यह सम्मान उन्हें उनकी बनाई एआई स्मार्ट ग्लासेस Percevia के लिए मिला.