1 d - Translate

टीवी एक्ट्रेस सारा खान और 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक 5 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों का पालन करते हुए विवाह संपन्न किया, जिसकी तस्वीरें सारा ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं । इन तस्वीरों में यह कपल सफेद-सुनहरे और लाल रंग के पारंपरिक जोड़े में नजर आ रहा है।​
इससे पहले अक्टूबर 2025 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। सारा ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, "कुबूल है से सात फेरों तक… हमारे प्यार ने अपनी कहानी खुद लिखी है" । यह सारा खान की दूसरी शादी है; इससे पहले 2010 में 'बिग बॉस' के घर में उनकी शादी अली मर्चेंट से हुई थी।

image