4 heures - Traduire

पश्चिम बंगाल के नवद्वीप शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आवारा कुत्तों ने एक नवजात बच्ची की जान बचाई. दरअसल देर रात, जब एक बच्ची शौचालय के पास सड़क पर लावारिस पड़ा था, तो कुत्तों के एक झुंड ने उसे घेर लिया. वे बच्ची के आसपास खड़े रहे, जैसे उसकी रखवाली कर रहे हों. सुबह जब एक महिला वहां पहुंची, तो कुत्तों ने उसे रास्ता दिया और महिला ने बच्ची को बचाया. महिला ने बच्ची उठाया तो उनका दिल कांप उठा. उसने कहा कि जिन कुत्तों को हम अक्सर पत्थर मारकर भगाते हैं, उन्होंने वो किया जो शायद कई इंसान भी नहीं करते. उन्होंने इस बच्चे को जीवित रखा. यह घटना नवद्वीप के स्वराजपुर रेल कॉलोनी में हुई.

image