4 horas - Traduzir

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में गौरव खन्ना ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीज़न की ट्रॉफी अपने नाम की। गौरव खन्ना को शो जीतने पर 50 लाख रुपये की इनामी राशि प्रदान की जाएगी, साथ ही लग्ज़री गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे। रोमांच और कड़े मुकाबले से भरे इस सीज़न के अंत में गौरव ने फरहाना भट्ट को मात देकर ख़िताब हासिल किया। जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा उन्हें बधाइयों का सिलसिला जारी है और देशभर में उनके समर्थक खुशी मना रहे हैं।
#biggboss19 #winner #gauravkhanna #grandfinale #prizemoney #50lakh #farhanabhatt #realityshow #trendingnews #latestnews #newsupdate #breakingnews #latestnews #newsdiggy

image