12 saat - çevirmek

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद, 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने विराट कोहली ने विशाखापट्टनम के पास स्थित सिम्हाचलम (श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर) में दर्शन और पूजा-अर्चना की है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा की और कप्पा स्तंभ को गले लगाया, और उनके साथ क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर भी थे।
#viratkohli #southafricaseries #simhachalamtemple

image