9 horas - Traducciones

#मथुरा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली जा रही #शौर्य_यात्रा ने रविवार को शहर का माहौल राजनीतिक रूप से गरमा दिया। यात्रा मसानी स्थित वेद मंदिर से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री।
यात्रा के साथ शामिल कथा वाचक #देवकीनंदन_महाराज ने कहा कि “अयोध्या हमारे पास आ चुकी है, अब मथुरा की बारी है।”
उन्होंने आगे कहा कि वे अब्दुल कलाम और रसखान जैसी व्यक्तित्वों की विचारधारा का सम्मान करते हैं, लेकिन जो लोग ऐतिहासिक आक्रमणकारियों की विचारधारा का समर्थन करते हैं, वे राष्ट्रहित के विरुद्ध हैं।
देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को- की नारेबाजी करते हुए देवकीनंदन महाराज ने कहा- ऐसे लोगों को देश में रहने की कोई इजाजत नहीं। मैं इतना कहूंगा। कि बाबर देश के लिए शत्रु था। ये सब जानते हैं। ये सब जानते हैं कि बाबर ने सिर्फ देश पर आक्रमण नहीं किया था, बल्कि देश के आत्मा पर आक्रमण किया था।
मैंने कई बार कहा, तुम तीन जगह हमें दे दो, अगर भाईचारा निभाना चाहते हो तो। एक भाई देवबंद में बैठे हैं। आजकल उनकी तबीयत भी है जैसी उनकी जुबान है।
देवकीनंदन महाराज बोले- अयोध्या हुई हमारी, अब मथुरा की बारी। कृष्ण जन्म भूमि लिए बिना हम छोड़ेंगे नहीं।

image