University of Bucharest, Romania में बोलने का अवसर मिला—यह मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा। भारत और रोमानिया—दोनों की गणित में समृद्ध परंपरा रही है। मैंने यही साझा किया कि यदि भारत और रोमानिया मिलकर गणित के क्षेत्र में साथ काम करें, तो इसका लाभ केवल दो देशों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरी दुनिया के लिए उपयोगी होगा। University of Bucharest का हृदय से धन्यवाद, जहाँ कार्यक्रम के बाद मुझे सम्मानित भी किया गया।— आनंद कुमार
#super30 #mathematics #indiaromania #universityofbucharest

image