2 d - çevirmek

उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नहटौर में टॉफी खाते समय गले में फंसने के कारण अस्पताल ले जाते समय उसकी दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों की माने तो सैफ टॉफी की जिद्द कर रहा था उसे बाजार से एक टॉफी लाकर दे दी थी. इस परिजन काम में व्यस्त हो गए अचानक उसके जोर जोर खांसने को सांस लेने में परेशानी तो अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था.
परिजनों के अनुसार, सैफ घर के आंगन में खेलते हुए टॉफी खा रहा था. तभी अचानक वह खांसने लगा और उसकी सांसें फूलने लगीं. परिजन घबराए, लेकिन समझ नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या है. जब बच्चे की हालत तेजी से बिगड़ने लगी तो उन्हें अंदेशा हुआ कि टॉफी गले की सांस नली में फंस गई है. घरवालों ने बिना देर किए बच्चे को गोद में उठाया और तुरंत उसे सीएचसी नहटौर की ओर दौड़े.

image