श्रद्धा आर्या ने जुड़वां बच्चों के पहले जन्मदिन को यादगार बनाते हुए आखिरकार अपना वादा पूरा कर दिया और फैंस को दोनों नन्हे मुन्नों का पूरा चेहरा दिखा दिया। “कुंडली भाग्य” फेम एक्ट्रेस ने पति राहुल नागल और ट्विन्स सिया‑शौर्य के साथ फैमिली फोटोज़ शेयर कीं, जिसमें ब्लैक ड्रेस में ग्लैम मॉम और गोद में बैठे क्यूट बेबीज़ ने सोशल मीडिया पर दिल जीत लिए।
पोस्ट के साथ श्रद्धा ने अपने ‘टाइनी टॉर्नेडोज़’ के वन‑डरफुल होने की खुशी भी जाहिर की, तो वहीं फैंस कमेंट में लिखते नहीं थक रहे कि ये टीवी की सबसे प्यारी स्टार फैमिली है। सॉफ्ट पेस्टल आउटफिट्स, केक और बलून से सजे इस इंटीमेट सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं और हर कोई सिया‑शौर्य को डबल ब्लेसिंग बता रहा है।
#shraddhaarya #rahulnagal #siyaandshaurya #twinbabies #firstbirthday #familygoals #kundalibhagya #tvcelebnews #viralpics