2 d - Translate

घुसपैठ पर अब ज़ीरो टॉलरेंस:अवैध घुसपैठ का अब एक ही अंजाम !
#भारत-बांग्लादेश सीमा के पास हिराछड़ा BSF कैंप (कैलाशहर क्षेत्र) में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक #बांग्लादेशी घुसपैठिए को BSF जवानों ने मार गिराया। यह घटना सिर्फ़ एक “एनकाउंटर” नहीं है, बल्कि एक सख़्त संदेश है – भारत की सीमा कोई खुला दरवाज़ा नहीं है कि जो चाहे, जब चाहे, घुस आए।
#सीमा सुरक्षा बल सिर्फ़ सीमा पर तैनात एक फ़ोर्स नहीं, बल्कि भारत की पहली रक्षा-पंक्ति है, जो दुश्मन की हर साज़िश को सीमा पर ही कुचलने के लिए 24×7 तैनात रहती है।
#bsf के जवान सिर्फ़ चौकसी नहीं करते, बल्कि घुसपैठ, तस्करी, आतंकवाद और अवैध गतिविधियों के ख़िलाफ़ सक्रिय युद्ध लड़ते हैं, ताकि देश का हर नागरिक चैन की नींद सो सके।
भारत का संदेश बिल्कुल साफ़ है- अब अवैध घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जो भी बिना क़ानूनी कागज़ात और बिना वैध प्रक्रिया के सीमा पार करेगा, वह क़ानून का उल्लंघन करेगा और उसका अब यही हश्र होगा।
#देश की ज़मीन, देश के संसाधन और देश की सुरक्षा पर सबसे पहला हक़ भारतीय नागरिकों का है, न कि अवैध रूप से घुस आने वालों का।
Good job BSF –
यही सख़्ती रहेगी, तो ही भारत की #सीमाएँ सुरक्षित रहेंगी और भविष्य उज्जवल होगा।
#fblifestyle

image