यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में एक शादी समारोह में फुल फिल्मी ड्रॉमा हुआ। मंडप में दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए थे। पंडित जी मंत्र पढ़ने की तैयारी कर रहे थे. फेरे लेने से पहले दहेज को लेकर वर और वधू पक्षा में विवाद शुरू हो गया। तू-तू मैं -मैं इतनी बढ़ी कि मेहमानों के सामने दुल्हन फूट फूटकर रोने लगी.
वह भीड़ में मौजूद अपनी दीदी के देवर के पास पहुंची। उसने सबके सामने दुल्हन की मांग भर दी। यह देख वहां हर कोई भौचक्का रह गया। इलाके भर में इसकी जोर-शोर से चर्चा हो रही है.
ऐसे ही खबरों के लिए यहाँ पढ़ें..... https://thebharatnama.in/