मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर संध्या मारावी ने मजबूरी को अपनी ताकत बनाकर एक अनूठी मिसाल पेश की है। साल 2016 में पति के आकस्मिक निधन के बाद, घर चलाने और बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाने के लिए उन्होंने कुली बनने का फैसला किया।
संध्या कटनी स्टेशन पर मौजूद 65 पुरुष कुलियों के बीच एकमात्र महिला कुली हैं। वह अपने काम के लिए रोज लगभग 45 किलोमीटर का सफर तय करके स्टेशन पहुंचती हैं। संध्या ने 2017 में यह काम शुरू किया था और अब वह अपनी कमाई से अपने बच्चों को पढ़ा रही हैं ताकि उनका भविष्य संवर सके।