पाकिस्तान के पंजाब के शिक्षा मंत्री राणा सिकंदर हयात ने सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ और करण औजला की तारीफों के पुल बांधे हैं। लाहौर में पंजाबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए राणा सिकंदर हयात ने कहा कि इन कलाकारों ने पूरी दुनिया में पंजाबियों का नाम रोशन किया है। अब तो ये बॉलीवुड पर भी राज कर रहे हैं।
राणा सिकंदर हया ने कहा कि चाहे भारत के पंजाबी हों या फिर इधर (पाकिस्तान) के, सबका दुनिया में नाम हुआ है। दोनों तरफ के पंजाबियों ने दुनिया के हर कोने तक पंजाबी जुबान को पहुंचाया है। उन्होंने कहा, 'आजकल तो दिलजीत ही चलता है। जितना भारत और दुनियाभर में चलता है, उतना ही पाकिस्तान में भी चलता है।'
https://navbharattimes.indiati....mes.com/.../12583397