उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां औंग थाना क्षेत्र के एक गांव में जयमाला के बाद दुल्हन ने कीटनाशक दवा पी ली और दूल्हे से शादी से इनकार करते हुए अपने प्रेमी से विवाह करने की बात कही। मामला प्रेमी तक पहुंचा तो उसने भी युवती से शादी करने से इनकार कर दिया। उधर, दूल्हे भी शादी से मना करते हुए बारात वापस ले गया। दोनों जगह से ठुकराए जाने के बाद युवती जबरन प्रेमी के घर में घुस गई और प्रेमी से शादी करने पर अड़ गई। घरवालों ने गुजरात मे काम कर रहे प्रेमी को फोन कर घर बुलाया है।
#viralnews #socialmedia #bride #groom #fatehpur #uttarpradesh #india