1 d - перевести

बेटी मालती मैरी के बनाए स्केच को देखकर प्रियंका चोपड़ा जिस तरह भावुक हुईं, उसने साबित कर दिया कि ग्लोबल स्टारडम से ऊपर उनके लिए मां होना सबसे ज्यादा मायने रखता है। इस खास पल को उन्होंने सिर्फ अपने तक सीमित नहीं रखा, बल्कि तस्वीरों के जरिए दुनिया भर के फैंस के साथ साझा किया, जिस पर हर तरफ से प्यार बरसने लगा।​
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालती का बनाया हुआ स्केच शेयर किया, जिसमें एक छोटी-सी बच्ची अपनी मां की बाहों में दिखाई गई, जैसे मालती ने कागज पर अपने दिल की भावना उतार दी हो। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आर्टवर्क के साथ प्रियंका ने इमोशनल नोट लिखकर बताया कि यह उनके लिए किसी भी अवॉर्ड से बड़ा गिफ्ट है। स्केच की लाइनों में मासूमियत थी, लेकिन उसमें मां-बेटी के रिश्ते की गहराई साफ महसूस हो रही थी।​
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में मालती अपने नन्हे हाथों से बना स्केच पकड़े मुस्कुराती नजर आई, जबकि प्रियंका दूर से इस पल को कैमरे में कैद कर रही थीं। फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल और फायर इमोजी की बरसात कर दी और मालती को “लिटिल आर्टिस्ट” और “क्यूटेस्ट स्टार किड” जैसे नाम देने लगे। कई लोगों ने लिखा कि प्रियंका भले ही हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों में चमकती हों, लेकिन उनकी सबसे खूबसूरत पहचान एक लविंग मदर की ही है।​
कई एंटरटेनमेंट पोर्टल्स और फैन पेजों ने भी इस मोमेंट को रीशेयर किया और इसे “हार्टमेल्टिंग” और “डेफिनेशन ऑफ प्योर लव” जैसा टैग दिया। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि यह पहला मौका नहीं जब मालती की क्रिएटिविटी ने सुर्खियां बटोरी हों; इससे पहले भी प्रियंका अपनी बेटी की छोटी-छोटी कलाकृतियां और कैंडिड मोमेंट्स फैंस को दिखाती रही हैं। इस ताजा पोस्ट ने एक बार फिर दिखा दिया कि चमक-दमक भरी फिल्मों की दुनिया से दूर, प्रियंका अपनी बेटी के साथ सामान्य और सुकून भरी जिंदगी के हर छोटे एहसास को सहेज कर रख रही हैं।

image