10 hrs - Translate

अक्षय कुमार के घर से फिल्मों में कदम रखने के लिए उनकी अगली जेनरेशन तैयार नजर आ रही है। उनकी भांजी सिमर भाटिया बड़े पर्दे पर जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म 'इक्कीस'से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। अब अक्षय ने अपनी भांजी के लिए सोशल मीडिया परएक लंब-चौड़ा इमोशनल नोट लिखा है।
अक्षय ने अपनी भांजी का इंडस्ट्री में वेलकम करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में सिमर के सिनेमा में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत पर गर्व और खुशी जताई है। घर की इस लाडली की इस शुरुआत को परिवार के लिए एक खास पल बताया है।
अक्षय ने भांजी के लिए नोट शेयर करते हए लिखा, 'तुम्हें एक नन्ही सी बच्ची की तरह गोद में उठाने से लेकर अब तुम्हें फिल्मों की दुनिया में कदम रखते देखना... ज़िंदगी वाकई एक चक्र की तरह है। सिमर, मैंने तुम्हें एक शर्मीली बच्ची से, जो अपनी मां के पीछे छिप जाती थी, एक कॉन्फिडेंट लड़की में बदलते देखा है जो कैमरे का सामना करने के लिए ऐसे तैयार है जैसे वो इसी के लिए बनी हो।'

image